*जी. सी. टी. ई. धर्मशाला ने चलाया स्वच्छता अभियान*
स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत आज दिनांक 30 सितम्बर, 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रो. आरती वर्मा के दिशा-निर्देशानुसार महाविद्यालय के इको क्लब, व एस. आई. पी. समिति की देखरेख में महाविद्यालय के शिक्षणाभ्यास विद्यालयों में (लैब स्कूल्स) जिनमें कि 16 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालय शामिल किए गए हैं, उन सब विद्यालयों में आज ‘एक घण्टा, एक साथ’ इस प्रेरक श्लोगन को ध्यान में रखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राध्यापकों ने अपने-अपने शिक्षणाभ्यास विद्यालय में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ श्लोगन लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया । उन्होंने न केवल प्रातः कालीन सभा में अपने उद्बोधनों द्वारा अपितु, स्वयं छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेकर छात्रों को कर्तव्य बोध करवाते हुए आत्मप्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कुछ विद्यालयों की ओर से निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनी रही जिस में छात्रों ने नारों की गूंज व प्रेरक श्लोगन पट्टियों द्वारा समाज में स्वच्छता जागरूकता का सन्देश फैलाया।
Completion Date, if applicable
Govt. College of Teacher Education, Dharamshala, District Kangra, HP