राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में 14 सितम्बर 2021 को प्राचार्या प्रोफेसर सपना बण्टा की अध्यक्षता में भारतीय खाद्य निगम धर्मशाला एवं नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 22 छात्र प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में निशा प्रथम हिताक्षरी द्वितीय ज्योति शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि लीलो देवी व विजय सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुलदीप कुमार प्रथम, सतीश द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रहे। शालीन और सुनीता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या प्रोफेसर सपना बण्टा, श्री विकास गुप्ता (प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम धर्मशाला) एवं श्री नरेश शर्मा (नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला) ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार आवंटित किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अंजली शर्मा, डॉ. रविन्दर गिल, डॉ. रमेश कौण्डल, प्रोफेसर बबीता चम्बियाल, प्रोफेसर शिवानी दत्ता, डॉ. राजीव कुमार, प्रोफेसर मनोज कुमार एवं प्रोफेसर रीनू चौधरी उपस्थित रहे।
Completion Date, if applicable