NAAC Accredited with Grade 'B++' Third Cycle 2023

Notice for newly admitted students in GCTE Dharamshala

Date
Notice

 

प्रथम सत्र (2021 -2023) के छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता है कि राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला द्वारा 13 दिसम्बर, 2021 को  बी. एड. प्रथम सत्र (2021 -2023) की कक्षाओं  का शुभारंभ करने जा रहा है जिसमें छात्र- छात्राओं  को महाविद्यालय की वर्षभर होने वाली शैक्षिणक व गैर शैक्षिणक  गतिविधियां, कक्षाओं की समयसारणी, दो वर्षीय बी. एड. पाठ्यक्रम इत्यादि के विषय में जानकारी एकदिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से प्रथम सत्र (2021 -2023) के छात्र- छात्राओं को दी जाएगी तथा 13 दिसंबर 2021 से बी. एड. प्रथम सत्र (2021 -2023) के कक्षाओं  को  कोविड-19 के सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई SOP के अनुसार सुचारू  रूप से शुरुआत की जाएगी । अत: बी. एड. प्रथम सत्र (2021 -2023) के छात्र- छात्राओं से आग्रह किया जाता है कि वे उक्त  दिनांक को कोविड-19 वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट अथवा 72 घण्टे RT- PCR रिपोर्ट महाविद्यालय में दर्ज करवायेंगें । इसके अलावा दिनांक 15 दिसंबर, 2021 को महाविद्यालय में नई पी.टी.ए. की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा ।